- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सोशल मीडिया पर कुरान के अपमान का...
फर्जी खबर: सोशल मीडिया पर कुरान के अपमान का दावा कर रहा है ट्रेंड, 'एक्स मुस्लिम समीर' पर मचा बवाल, पुलिस ने बताई मामले की पूरी सच्चाई
- कुरान के अपमान का दावा कर रहा है ट्रेंड
- 'एक्स मुस्लिम समीर' पर मचा बवाल
- पुलिस ने बताई मामले की पूरी सच्चाई
डिजिटल डेस्क, हरिद्वार। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सोमवार से कुछ वीडियो क्लिप्स और 'एक्स मुस्लिम समीर' काफी ट्रेंड कर रहा है। वीडियो शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि सिद्धार्ध चतुर्वेदी उर्फ एक्स मुस्लिम समीर नाम के युवक ने कुरान का अपमान किया है। सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। साथ ही कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए हरिद्वार पुलिस को टैग किया है। उनका दावा है कि यह घटना हरिद्वार जिले की ही है। हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने इससे इनकार कर दिया है।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गिरफ्तारी की मांग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर डॉक्टर फजिला नाम के यूजर ने हरिद्वार पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "सभी मुस्लमानों से अपील है आप लोग जहां भी हैं वहां से हर एक थाने में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने पवित्र कुरान को जलाकर उसकी बेइज्जती की है।" बता दें कि इस तरह के पोस्ट की सोशल मीडिया पर लाइन लगी हुई है। यूजर्स लगातार वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस ने वीडियो को बताया फेक
सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर हरिद्वार पुलिस ने जांच के बाद बताया कि ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है। साथ ही हरिद्वार पुलिस ने लोगों से ऐसी अफवाह न फैलाने की अपील भी की है। हरिद्वार पुलिस ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि दावे में कहे जा रहे एक्स मुस्लिम समीर पिछले तीन साल से पाडली गुर्जर नामक इलाके में रह ही नहीं रहा है और न ही हरिद्वार में पवित्र कुरान के अपमान की कोई घटना हुई है। अतः बिना किसी पुख्ता जानकारी के वीडियो शेयर न करें अन्यथा शेयर करने वाले यूजर्स पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड पुलिस ने भी मामले को बताया गलत
हरिद्वार पुलिस के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को फेक करार करते हुए शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि हरिद्वार में कहीं भी पवित्र कुरान की बेअदबी की कोई घटना नहीं हुई है और न ही एक्स मुस्लिम समीर पाडली गुर्जर स्थान में रहता है। मामले पर पुलिस जांच कर रही है।
Created On :   28 May 2024 6:31 PM IST